ग्राम प्रधान ने खरीदा फोर व्हीलर गाड़ी नहीं भर पा रहा है गाड़ी का टैक्स विभाग ने काटा आरसी

कौशाम्बी संदेश रिपोर्टर शंकर शरण

कौशाम्बी ़ चायल तहसील क्षेत्र के मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ने 3 साल पहले फोर व्हीलर गाड़ी खरीदा लेकिन विभाग को अभी तक टैक्स नहीं भर पाया जिसका टैक्स लगभग 3 लाख हो रहा है सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि ग्राम पंचायत में रिवर के नाम पर काफी धनराशि निकल चुका है इसके बावजूद भी गाड़ी का टैक्स नहीं भर पाया तो यह दिखावा पन है या हंसी खेल है प्रधान के लिए ग्राम प्रधान अच्छा खासी हैसियत रखने वाला है इसके बावजूद टैक्स नहीं भर पा रहा या प्रधान विभाग को चूना लगाने में तुला है इस कारण से विभाग का टैक्स नहीं दिया या तो अपने ग्राम सभा के लोगों को दिखा रहा है कि मेरे पास पैसा नहीं है जबकि कई हैंड पंपों के रिबोर के नाम पर पैसा ग्राम प्रधान निकल चुका है

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U