भतीजे ने धारदार गड़ास से की चाची की निर्मम हत्या, गड़ास लेकर थाने पहुँचा आरोपी

*कौशाम्बी:* रविवार शाम को कौशाम्बी जिले के थाना चरवा क्षेत्र के ग्राम समसपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। गांव के 30 वर्षीय संगीता देवी, पत्नी कृष्ण कुमार उर्फ़ मोनू रैदास, की उनके अपने ही भतीजे मनफूल, पुत्र लेट संतोष कुमार, ने धारदार गड़ास से निर्मम हत्या कर दी।
घटना के समय संगीता देवी चारा काट रही थीं, तभी मनफूल ने अचानक उन पर गड़ास से हमला कर दिया। इस हिंसक हमले में संगीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद, मनफूल ने न केवल हत्या में प्रयोग किए गए गड़ास को अपने पास रखा, बल्कि उसे लेकर खुद ही थाना चरवा पहुँच गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी चाची की हत्या कर दी है।
सूचना मिलते ही चरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की तहकीकात कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, मनफूल और संगीता देवी के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर काफी समय से तनाव चल रहा था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या उसी विवाद का नतीजा तो नहीं। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है और लोग इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
कौशाम्बी जैसे शांत इलाके में हुई इस खौफनाक वारदात ने एक बार फिर से समाज में बढ़ती हिंसा और पारिवारिक विवादों की गंभीरता को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस से अपील की है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच करे और दोषी को कड़ी सजा दिलाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U