कौशाम्बी सन्देश कौशाम्बी //थाना कोखराज के पश्चिम कसिया में प्रदीप पांडेय पुत्र मुग्गन पांडेय 23 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से मौत हुई अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है किस कारण वश फंसी से मौत हुई थाना कोखराज को सुचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी कारवाई कर रही है लेकिन बगैर पोस्टमॉर्टम के शाव को जलाने की तैयारी की जा रही है संदीपन घाट में !अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है किस करण फंसी लगी है
