कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय संवाददाता
कौशाम्बी जिला मे तैनात महिला आरक्षी मोनिका सिंह ने जनपद कौशाम्बी करारी थाना में तैनात महिला आरक्षी मोनिका सिंह डिलीवरी के उपरान्त कोमा में चले जाने के कारण इलाज के दौरान वाराणसी के BHU हाॅस्पिटल में मृत्यु हो गई सुचना पर परिजनों मे मचा कोहराम मोनिका सिंह के मृत्यु होने के बाद घर वालों को जब सुचना मिली तो घर में कोहराम मचा गया
