कौशाम्बी संदेश आर्यन शुक्ला संवादाता
करारी, कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अमरुपुर गांव में बुधवार की शाम लगभग 9: 30बजे करिश्मा पुत्री अमरनाथ लोधी राजपूत ने अपने घर मे बने किचन में अपने लिए खाना निकलने गई। तभी अचानक से करिश्मा को जहरीले सांप ने डंस लिया । उसके बाद करिश्मा ने जोर से चिल्लाने लगी। घर वालों को जानकारी हुई तो करिश्मा को आनन फानन मंझनपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।वहाँ से परिजनों को यकीन नही हुआ तो जिला अस्पताल ले गए । जिला अस्पताल में भी करिश्मा की मौत की पुष्टि कर दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। इस बीच घर वालो ने सफेरा की मदद से साप को पकड़ लिया।करिश्मा मौत की सुचना पाते ही परिवार में मातम छा गया।
