दिमागी हालत खराब होने के कारण घर से लापता

कौशाम्बी संदेश मोहन लाल गौतम
कौशाम्बी । मंझनपुर तहसील के मोहन लाल पुत्र स्व. फगुहारी लाल ग्राम बैशकांटी पोस्ट बैशकांटी थाना करारी का निवासी है।जिसकी दिमागी हालत खराब होने के कारण 21 जून 2024 को अपने घर से लापता हैं। जिनका काफी खोजबीन के बाद अभी तक पता नहीं चला है । जिससे अपने सभी संभावित जगह पे ढूंढने के बाद भी कोई पता नहीं चला है।मोहन लाल का हुलिया – कद 5 फिट रंग गेहूंआ ,चेहरा गोल , दाहिने हाथ की उंगलियों में चोट और कटी फटी थी और उनके पैर पे जलने के निशान है। जो सफेद रंग का है।अगर कहीं इस व्यक्ति को पता चलता है तो नजदीकी थाना या चौकी में सूचना देने को कृपा करें। ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U