कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो/फोटो का सज्ञान लेकर पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर दिनांक 06.जून.2024 को थाना कोखराज पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए टीमों का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना कोखराज व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने तथा बाद में वायरल करने वाले अभियुक्त राजू सिंह लोध ऊर्फ सुरेन्द्र पुत्र भैया लाल निवासी कसिया पश्चिम को रोही ब्रिज के पास गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस बल को देखकर रेलवे लाइन की तरफ भागने लगा व अचानक पत्थर से टकराकर गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट आयी है। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मासूम के साथ दुष्कर्म के अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5 टीमों द्वारा लगातार दी जा रही दबिश
सोशल मीडिया पर किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो/फोटो वायरल किया गया है, जिससे आहत होकर पीड़िता द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया था, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीडियो/फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज भानु भास्कर ने बताया कि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित 05 टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।