इंडिया गठबंधन की जीत पर बंटी मिठाई रचा इतिहास देश का सबसे युवा लड़का

रिपोर्ट मोहन लाल गौतम संवाददाता कौशाम्बी
कौशाम्बी/मंझनपुर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सरोज की जीत पर कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुर्शी का इज़हार किया तथा बधाई दिया । मतगणना के दौरान इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी शुरुआत से ही बढ़त बनाये हुए थे जिससे समाजवादी तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह था तथा पूरी उम्मीद थी कि पुष्पेन्द्र भारी मतों से चुनाव जीतेंगे । आशानुरूप पुष्पेन्द्र ने एक लाख 36हजार4  मतों से जीत हासिल किया है वही भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार सोनकर भारी मतो से हार का सामना करना पड़ा सपा को टोटल वोट 5 लाख 8 हजार 6 सौ 53 वोट तथा भाजपा को 4 लाख 5 हजार उन्चास वोट ही मिल पाया वही तीसरे पर बासपा प्रत्याशी सुभ नारायण को 55 हजार 7 सौ 88 वोट पर सिमट कर कर रह गई कौशाम्बी में पुष्पेंद्र सरोज को भारी मतो से विजयी हुए और कौशाम्बी जनपद के सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुव लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया इंडिया गठबंधन की जीत की घोषणा होते ही इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में ख़ुर्शी की लहर दौड़ गई कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय , पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम , उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ,  राजेन्द्र त्रिपाठी , श्याममूर्ति तिवारी , कौशलेश द्विवेदी , उमेश पांडेय , अमित द्विवेदी , मो0 शफीक , सुरेंद्र पांडेय , सचिन पांडेय , मो फरमान , महेंद्र मिश्रा , शारदा मिश्रा बबलू , तथा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव कैलाश केशरवानी हरिमोहन आनन्द मोहन पटेल, सचिन शुक्ला,सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U