सो पीस बना चायल नगर पंचायत का सामुदायिक सौचालय

सिर्फ देखने के लिए बना सामुदायिक शौचालय नगर वासियों को नही मिल रही सुविध

कौशाम्बी संदेश निरंजन कुमार
तिलहापुर मोड़ कौशाम्बी चायल कस्बा में कहने के लिए तो सामुदायिक शौचालय बना है लेकिन नगर वासियों को शौचालय का लाभ भी शत प्रतिशत नहीं मिल रहा है। केंद्र की सरकार लोगो को घर घर शौचालय दिया ताकि लोगो के खुले में शौच करने से मुक्त किया जा सके और उससे भी बड़ी सुविध गांव कस्बा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी निर्माण कराया गया है लेकिन चायल कस्बा में ऐसा देखने को नही मिल रहा है जहा पर लाखो खर्च कर सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है ताकि कस्बा वासियों को शौचालय की सुविधा मिल सके लेकिन केंद्र की सरकार के चलाए गए अभियान पर चायल कस्बा के अधिकारी उस पर अमल नहीं कर रहे है और महीनो से शौचालय में ताला लटक रहा है शौचालय बंद होने का नगर पंचायत के जिम्मेदारों से जरिए मोबाइल संपर्क किया गया तो सामुदायिक शौचालय कब से बंद है बताने से इंकार कर रहे है

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U