कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शमशाबाद में मानक विहीन ढंग से किया जा रहा लोगों का इलाज डॉक्टर की जगह फामार्सिस्ट ही बीमारों का इलाज करते हैं ना पर्ची और ना ही कोई रिकॉर्ड बस दवाईयां खटाखट काटी और पेंशन को दे दिया ऐसे होता है शमशाबाद में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों का इलाज।
उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हर महीने दवा और स्टाफ के नाम पर एक बड़ी रकम खर्च करती हैं। किन्तु इलाज के नाम पर गरीबों के जिंदगी के साथ खिलवाड किया जा रहा है। इन दोनों फामार्सिस्ट के भरोसे शमशाबाद का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चलाया जा रहा है। लापरवाही यहाँ तक कि है ।इलाजj करने वालों का ना तो कोई रेकॉर्ड बनाया जाता है और ना ही कोई पर्ची बनाई जाती है। फामार्सिस्ट के नाम पर चंद गोलीयाँ थमा कर वापस कर दिया जाता है। इस गर्मियों में 42 डिग्री सेल्सियस पर लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जा जाकर हो गए परेशान