अखिलेश यादव के जनसभा में शामिल हुए जनसत्ता दल के लोग
इस पर जनसभा में रहे लोगों ने बड़ी तेजी से तालियां बजाई और बड़े गदगद लोग दिखे सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर का गुरूर कुंडा के राजा के दरबार में टूट गया है राजा के दरबार में पहुंचे सांसद के बड बोले पन पर राजा ने सांसद को जमकर क्लास लगाई और जमकर खड़ी खोटी सुनाई राजा के दरबार में मुंह लटकाए सांसद विनोद सोनकर वापस लौट कर चले आए रोने जैसी शक्ल बन गई सांसद विनोद सोनकर ने राजा के दरबार में हुई घटनाक्रम का जिक्र भी करना किसी से उचित नहीं समझा हालांकि राजा केऔ दरबार में हुई घटना का जिक्र जन-जन की जुबान तक पहुंच गया है तीसरी बार सांसद बनने के घमंड में सांसद विनोद सोनकर लोगों की जांति सम्मान पर टिप्पणी करके अपमानित कर रहे थे यह बात कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह तक भी पहुंच गई है भाजपा को समर्थन करने के लिए कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह पर दबाव डाला जा रहा था यह बात उन्हें ठीक नहीं लगी सांसद विनोद सोनकर कुंडा के राजा को भाजपा को समर्थन करने के लिए तमाम तरह की बात कह कर बार-बार दबाव डाल रहे थे राजा पर सांसद द्वारा बार-बार दबाव डाला जा रहा था कि वह भाजपा का समर्थन करें लेकिन कुंडा के राजा कहां किसी का दबाव मानने वाले हैं और सांसद के बड़ बोलेपन के बाद राजा का पारा गरम हो गया और राजा ने सांसद विनोद सोनकर को जमकर खड़ी खोटी सुनाई जहां सांसद बार-बार यह कहते फिर रहे थे। जिसका वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है।वीडियो गलत भी हो सकता है जो विनोद सोनकर जी के वीडियो की जांच हुई है वीडियो एडिट करके बना हुआ था अभी लोग वीडियो पर चर्चा कर रहे हैं विनोद सोनकर जी को बदनाम करने के लिए l