इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे केशव प्रसाद मौर्य बोले राहुल की कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का नहीं है योग*

सावदाता निरंजन कुमार चायल
चायल,कौशाम्बी | कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में सैनी कृषि मैदान में जनसभा को संबोधित किया। भूपेश बघेल ने कहा कि रायबरेली के लोग सिर्फ़ लोकसभा सदस्य नहीं चुन रहे हैं, बल्कि स्व. इंदिरा गांधी जी के बाद अब रायबरेली के लोग देश का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं। भूपेश बघेल के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल अभी छत्तीसगढ़ का चुनाव हार के आए हैं। राहुल गांधी अमेठी में 2019 में लोकसभा चुनाव स्मृति ईरानी से हार चुके हैं। वह अमेठी के भगोड़े हैं और रायबरेली में हार रहे हैं। वहां कमल खिल रहा है। कल रायबरेली मैं भी जा रहा हूं और कांग्रेस, सपा एवं बसपा का यूपी में खाता ही नहीं खुल रहा है। प्रधानमंत्री बनने के लिए आप में से कोई भी मुंगेरीलाल का हसीन सपना देख सकता है तो भूपेश बघेल ने भी राहुल गांधी को लेकर के देख लिया है। लेकिन राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का योग ही नहीं है। अखिलेश यादव के बुंदेलखंड में बीजेपी के पूरी सीट हारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तो 2022 में चारों खाने चित हो गए थे। अब 2024 में जो बड़े-बड़े दावे कर रहे है स्वयं अखिलेश यादव चुनाव हार चुके हैं। केवल वोट की गिनती होने दीजिए। 4 जून को अखिलेश भी साफ हो जाएगा। लखनऊ में इंडिया गठबंधन की प्रेस वार्ता में 10 किलो मुफ्त राशन देने के सवाल पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जब 60 साल सरकार में थे। तब गरीबों, भूखों एवं किसानों को तड़पाया है। गरीबों को तड़पाए हैं। अब जब सरकार में नहीं है तो फर्जीवाड़ी कर रहे हैं। झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है कांग्रेस।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U