कौशांबी संदेश रिपोर्टर राकेश पटेल* जनपद कौशांबी विकासखंड सिराथू थाना कोखराज क्षेत्र के लच्छीपुर का प्रधान दबंग की दबंगई से जिसका नाम है आमिर और प्रधान ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से नहीं हो रहा है ग्राम सभा में विकास आप वीडियो में देख सकते हैं की हालात कितनी खराब है यहां तक गांव की जनता का कहना है की आज तक नहीं आते सफाई कर्मचारी जिसका सरकार उत्तर प्रदेश हर ग्राम सभा में सफाई और रोड का पानी की तरह पैसा बाहा रही है लेकिन ग्राम सभा प्रधान ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से होता है सफाई कर्मचारी घर बैठे ले रहे तनखाव सूत्रों के हवाले से यहां खबर मिली है की हम लोग प्रधान के पास जाते हैं वहां हीला हवाली बताते हैं लेकिन आज तक हमारे गांव में प्रधान द्वारा कोई विकास आवास नहीं मिला जिसका क्षेत्र में प्रधानों के बड़े चर्चे हैं यहां तक गांव के लोगों को यह कहते नजर आए की रोड दो वोट लो यहां तक है की हमारे गांव में महिलाओं और पुरुषों को कहना है की आज तक ना कोई सांसद आया ना कोई विधायक आया गांव वालों का कहना है जब चुनाव आता है तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं अब क्यों नहीं गांव की हालत देख रहे हैं चाहे वाह प्रधान हो चाहे विधायक हो चाहे संसद हो 5 साल बाद ही दिखायी देते हैं सिर्फ एक दिन के लिए उनसे गांव के विकास के लिए बोलो तो कोई चर्चा नहीं करते गांव की नाली सड़क का हालआप देख सकते हैंl