
कौशांबी थाना क्षेत्र के बेरौचा मजरा सोनवारा गांव में शनिवार के दिन समय लगभग 2 बजे गैंग सिलेंडर फटने से सुरेश पाल पुत्र सोनवार के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना इतना विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें दिलीप पाल, संदीप पाल और शिमला देवी गंभीर रूप से झुलस गए।आनन फानन में ग्रामीणो ने सूचना पुलिस और अग्निशमन को दी सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह से काबू पाया।
