कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। थाना पश्चिम शरीरा पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गोराजू नहर पुलिया के पास से संदिग्ध दशा में खड़े एक अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी लेते हुए अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। उप निरीक्षक राकेश राय मय हमराह पुलिस बल द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र सुम्मन निवासी महमूदपुर, उखैया थाना करारी को गोराजू नहर पुलिया के पास से एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा।