कौशांबी ब्यूरो
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव मे अम्बेडकर पार्क मे मूर्ति स्थापित के लिए बनाई गई छत शुक्रवार को अचानक भरभरा कर गिर पड़ी । छत गिरने से कई मजदूर मलवा के नीचे दब गए ।हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस बचाव एवं राहत कार्य में जुट गई है छत के नीचे मजदूरों के दबे होने की जानकारी मिलते ही उनके परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । नसीरपुर गांव में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए पार्क में छत बनाई गई थी लेकिन घटिया निर्माण के चलते मानक के अनुसार छत नहीं बन सकी शटरिंग वाले ने 5 दिन में जबरन शटरिंग का लिनटर खोल दिया लिंटर खुलते ही छत
भरभराकर कर गिर पड़ा जिससे मौके पर हड़कंप मच गया छत के मलवा के नीचे तीन मजदूर दब गए मौके पर चीख पुकार मच गई आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलवा हटा करके उसके नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला हादसे में तीन मजदूर गंभीर घायल हो गए हैं
इस हादसे में मूलचंद्र उम्र 51 वर्ष पुत्र स्व मायादीन निवासी ग्राम नसीरपुर सतीश उम्र 16 वर्ष निवासी चरवा नंदे उम्र 30 वर्ष पुत्र दुखी निवासी नसीरपुर को गंभीर चोटे आई हैं आनन फानन में घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।