कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
कोखराज थाना क्षेत्र के तीन युवक मिलकर गंगा नहाने के लिए गए हुए थे तीनों युवक नहाते नहाते गंगा की धारा में चले गए और गंगा नदी में तीनों युवक समा गए जानकारी के मुताबिक शुभम पाल पुत्र आत्माराम निवासी गांव बसावनपुर बमरौली थाना कोखराज उम्र लगभग 20 वर्ष अभिषेक पटेल पुत्र राम प्रकाश पटेल गांव निवासी पल्टीपुर थाना कोखराज उम्र लगभग 20 वर्ष आदित्य जायसवाल पुत्र वीरेंद्र जायसवाल निवासी गांव बमरौली थाना कोखराज उम्र लगभग 19 वर्ष शुक्रवार के दिन समय लगभग 2:00 बजे आपस में मिलाकर तीनों युवक गंगा नहाने गए थे नहाते नहाते गंगा नदी के बीच धारा में चले गए और गंगा नदी में समा गए तीनों युवकों में से किसी युवक की लाश अभी तक नहीं मिली मानिकपुर और कोखराज पुलिस तीनों युवकों की तलाश कर रही है घटना किस कारण से हुई यह कोई पता नहीं चल सकी।