कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
कौशांबी भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी से गीता देवी पांडे को प्रतापगढ़ से उम्मीदवार घोषित किया गया तथा अमन सोनकर को कौशांबी से चुनाव के लिए टिकट दे दिया गया है जिससे दोनों प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा के गले की फांस बन सकते हैं क्योंकि कौशांबी में अभी तक दो बार से सांसद विनोद सोनकर लगातार सांसद रहे और अमन सोनकर को टिकट मिल जाने से सोनकर बिरादरी की मत भाजपा से खिसक सकते हैं इसी तरह इसी तरह गीता देवी पांडे को टिकट मिल जाने से प्रतापगढ़ सीट में भाजपाइयों के लिए नको चना चबाना पड़सकता है क्योंकि यह दोनों प्रत्याशी एक दूसरे के क्षेत्र में प्रचार करने के लिए जाएंगे और अपनी बिरादरी को तोड़ने का काम करेंगे क्योंकि सोनकर एवं ब्राह्मण बिरादरी इस समय कट्टर भाजपाई है गीता देवी की पकड़ कौशांबी की मूल निवासी होने के कारण इनकी पकड़ बहुत मजबूत है यह काफी दिनों से राजनीति में अपना बिरादरी में अच्छी जान पहचान बनाए हुए हैं तथा प्रतापगढ़ इनके लिए पहले से