कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। आगामी त्योहार होली व रमज़ान तथा लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी राजेश कुमार राय व पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा एवं समस्त उपजिलाधिकारी व समस्त क्षेत्राधिकारी गणों के साथ बैठक किया। बैठक में आगामी पर्वों व चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।