आदिवासी कोल समाज की बड़ी हुंकारआखिरकार  सरकार क्यों कर रही है हमारे साथ इतना बड़ा सौतेला व्यवहार

कौशांबी संदेश  संवाददाता  धर्मेंद्र कुमार

यमुनापार// रीवा जिले के  त्योथर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर जंगल मे अपना मंच डेमोक्रेटिक संगठन के तत्वाधान में  क्षेत्रिय समस्याओ को लेकर अपना मंच संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया मन्चासिन कार्यक्रम । इस कार्यक्रम में पुरुष एवं महिलाओं ने भी लिया पर चढ़कर लिया हिस्सा । और वही क्षेत्रीय इलाको की कमियों पर भी सभी ने डाला प्रकाश । जैसे की पानी की समस्या,जमिन आवास पटटे की समस्या, हम आपको बता दें कि इन सभी लोगों का कहना है कि। हमारा कोल आदिवासी समाज का कई वर्षों से तालाब और जंगल में रह रहा है । उसे सरकार आज वहां से भाग रही हैं। रही है। आखिरकार हम जाए तो जाए कहाँ । हम आपको बता दें कि । सभी कोल आदिवासी समाज के लोगो कहना है। कि  हमें यहां हटाने से पहले। वना धिकार कानुन के तहत प्रत्येक आदिवासी मजदूर को 2-2जमिन बाटा जाय और रायपुर जंगल के गांव में। सरकार जल्द से जल्द पानी की समस्या दुर करे और एक बड़ी पानी की टंकी लगाई जाय। जिससे 2000पब्लिक मे पानी की समस्या को दुर किया जा सके। पानी नही तो जीवन नही अगर बस्ती को सरकार पानी नही देती है तो लोग प्यासे मर जायेगे ।तो आदिवासी समाज रोड पर उतर जायेगा ।  इस लिये पानी की समस्या को जल्द से जल्द दुर किया जाय और जो गाँव मे सरपंच काम कराते है । तो मजदूर को ना लगाकर जिस्बी मशीन से कराते है उन्हे तत्काल रोका जाय । जिससे मजदूरो को काम मिल सके। कई ऐसी अनेक समस्याओं को लेकर इस इस  मंच द्वारा सभी कोल आदिवासी  समाज के लोगों ने सरकार से लगाई गुहार। और वही सभी लोगों ने *जय जोहार* का नारा लगाते हुए कहा कि। इस बार  उत्तर प्रदेश में जो कोल आदिवासी समाज की जनजाति की बात करेगा । वही उत्तर प्रदेश में इस बार राज करेगा। मौके पर उपस्थित रहे ।
अपना मंच डेमोक्रेटिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड0 रज्जन कोल,प्रदेश प्रवक्ता एड लवकुश गोड़ जी,जिला सचिव एड अफजल खान जी रोशन लाल कोल जी डा सुग्रीव वर्मा जी,अनिता राज कोल,उर्मिला जी,   देवी,पुस्पा देवी माता गुलब्सिया देवी, उर्मिला देवी,  गूजरतीय देवी ,प्रमिला देवी, गोपाल जी सूबेदार, लालमणि कोल ,सुखलाल कोल, खेलडी कोल ,बृजलाल कोल राम, कैलाश कोल ,जी रोशन कोल जी, डा ओमप्रकाश कोल जी, कल्पना, राम कृपाल ,कोल कलटर कोल , देवी आदी लोग, मिलकर कार्य क्रम को सफल बनाया ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U