कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
जिले में किसान आंदोलन के समर्थन में MSP कानून की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता रविवार को रेल रोको अभियान के तहत दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर पहुंच गए। प्रशासनिक अफसरों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर किसानों को रेल ट्रैक पर जाने से रोक दिया। काफी देर समझाने के बाद किसानों ने अपनी जिद छोड़ दी और आंदोलन को स्थगित कर दिया।
दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने चरवा थाना स्थित सैय्यद सरावा रेलवे स्टेशन पर रेल के पहिये जाम करने का मंसूबा तैयार किया हुआ था। सैकड़ो की संख्या में किसान सैय्यद सरावा में रेलवे ट्रैक के पास जमा होने लगे। जिसकी भनक चायल तहसील के प्रशासन को लग गई। अधिकारियो ने किसानों के आंदोलन को विफल करने के लिए किसान नेताओं से मान मनुहार शुरू कर दी। भारी संख्या मे पहुंची पुलिस फोर्स व अधिकारियो ने घेराबंदी कराकर किसानों को रेलवे ट्रैक के पास हटा दिया। नाराज़ किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर प्रदर्शन के बाद किसान नेताओं ने अपने मांग का ज्ञापन एसडीएम चायल को सौंपकर आंदोलन समाप्त कर दिया।