पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ बटा दो भागों में

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश के  दौरान रविवार को शाम लगभग 5 बजे हवाओं के साथ हुई तेज बरसात के साथ आकासीय बिजली महूए के पेड़ पर गिरने से महुए का पेड़ दो भागों में बट गया और  आग लग गई।
चायल तहसील क्षेत्र के  नेवादा विकासखंड क्षेत्र के के सुरसेनी गांव में आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट हुई और महुए के पेड़ पर अचानक अकासीय बिजली गिरने से दो भागों में फट गया और देखते ही देखते आग लग गई।जिसका वीडियो वायरल हो रहा है हालांकि खेत में काम कर रहे लोगों को  किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U