कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
जनपद कौशांबी विकासखंड सिराथू थाना कोखराज क्षेत्र के नगर पालिका परिषद के वार्ड चक चमरू पुर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जबकि यह गांव नगर पालिका परिषद भरवारी में संलित है जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ जिससे ग्राम सभा की जनता परेशान हैं और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद अधिकारी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं इसके बावजूद भी अधिकारी और अध्यश्क्ष नहीं सुन रहे हैं और न ही सफाई कर्मी आते है और घर सरकार से सैलरी ले रहे हैं ग्रामीण का कहना है कि ऐसे नगर पालिका परिषद होने से क्या लाभ हुआ जब मोहल्ले की सफाई नहीं हो रही है ।