कौशाम्बी संदेश राजबली भारती
कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के नगर पंचायत पश्चिम शरीरा चौरहा पर महाशय मसूरिया दीन की मूर्ति अनावरण को लेकर दिनांक 21 फरवरी सन 2024 को शाम 5:00 बजे जिला मुख्यालय मंझनपुर में भारी संख्या में पासी पासवान समाज के लोग एकत्रित हुए दिनांक 24 फरवरी 2024 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतीय संविधान सभा के सदस्य और कौशांबी जनपद के पासी समाज के प्रथम सांसद महाशय मसूरिया दीन पासी जी की मूर्ति अनावरण की तैयारी को लेकर जोरदार चर्चा की गई पासी समाज के लोगों ने 24 फरवरी को भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई है मुख्य रूप से कौशांबी सांसद विनोद सोनकर जी राजीव पासवान एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी पासी एडवोकेट सत्य प्रकाश पासी एडवोकेट मदनलाल पासी एडवोकेट ब्रह्मानंद पासी वीरेन पासी फौजी अवधेश पासी आदि भारी संख्या में पासी समाज के लोगों ने समर्थन किया और और मौजूद थे