सौभाग्य गौ माता ने दो बच्चों का दिया जन्म

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

मंझनपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर टिकरी गांव में बड़े सौभाग्य की बात है कि गौसपुर टिकरी गांव निवासी कमलेश कुमार सरोज ने एक गाय पाल रखा था सौभाग्य यह रहा की गौ माता ने मंगलवार के दिन सुबह लगभग 6:00 बजे दो बच्चे का जन्म दिया जिसमें दो बछड़ा है।गौ माता के दो बच्चे जन्म देने से गौ माता के दर्शन के लिए लोगों का ताता लगा हुआ है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U