कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
सराय अकिल (कौशांबी) नगर पंचायत सराय अकिल सब्जी मंडी पर थाना परिषर व मंदिर अतिक्रमण का शिकार हो गया है अतिक्रमण करने वालों ने गेट पर दुकान लगाकर आने-जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है
बता दे सराय अकिल सब्जी मंडी में अतिक्रमण करने वालों ने थाना परिषर गेट व मंदिर पर अतिक्रमण कर लिया है जो लोगों को निकालने में अच्छी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी इन लोगों पर उचित कार्रवाई नहीं कर रही जिससे इन लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है थाना परिसर गेट पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर पार्किंग बना दिया है जिससे दर्जनों गाड़ीया गेट पर खड़ी रहती है पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही जिससे इन अतिक्रमण करने वालों का मनोबल बढ़ा हुआ है।