आम जनमानस के लिए सहायक है पत्रकार–पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला
भारतीय पत्रकार संघ का 24वां प्रांतीय अधिवेशन संपन्न,

प्रयागराज,। भारतीय पत्रकार संघ का 24 वां प्रांतीय अधिवेशन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय माघ मेला में मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस राजीव नारायण मिश्र पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला ने संबोधित करते हुए पत्रकारों को आम जनमानस के लिए सहायक बताया। श्री मिश्र ने कहा कि पत्रकारो के समाज में नकारात्मक खबरों की जगह सकारात्मक खबरों को प्रमुखता देना चाहिए।पुलिस और पत्रकार एक दूसरे के पूरक हैं। जन समस्यायों  के लिए दोनों को मिल कर काम करना चाहिए।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द द्विवेदी ने संघ के सभी सदस्यों को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सूर्यकान्त शुक्ल ने कहा कि पत्रकार को सदैव जन कल्याण की पत्रकारिता निर्भीक होकर करनी चाहिए। महामंत्री ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रकार कल्याण हेतु सात सूत्रीय ज्ञापन का मांग पत्र माघ मेला प्रशासन के माध्यम से सौंपा । कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुपम आनन्द श्रीवास्तव,मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष राम लखन गुप्ता,अरविंद कुमार पांडेय, राज बहादुर श्रीवास्तव,श्रीकृष्ण केशवानी,नरेंद्र कुमार तिवारी प्रयागराज मंडल प्रभारी संतोष कुमार शुक्ल,शिवकुमार पटेल, सुशील केशवानी,राम सेवक प्रजापति ,जिलाध्यक्ष चंदौली अनिल दुबे,जिला अध्यक्ष प्रयागराज नीरज मिश्र,वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, अरविंद कुमार गाजीपुर जिलाध्यक्ष,अनुराग श्रीवात्व, शशि भूषण सिंह उर्फ बब्बू पटेल मदन केसरवानी विवेक वाजपेई, फोरार अब्बास भदोही,सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जिला अध्यक्षों ने विषय वस्तु पर अपने विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, गंगापार जिला अध्यक्ष रुप नारायण तिवारी ने किया। कार्यक्रम में समाज में विशिष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियो और पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U