ऐसा प्रतीत हो रहा है कि धारा 144 निम्न लोगों के लिए लगा हुआ है सत्ता पक्ष के लिए नहीं

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा एवं  त्योहारों को देखते हुए सरकार देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए धारा 144 लागू कर देती है और इस धारा के तहत 4 से 5 लोगों से अधिक किसी स्थान पर बैठना या लाउडस्पीकर लगाकर अलाउंस करना या शस्त्र लेकर चलना वर्जित है लेकिन सत्ता पक्ष के लोग इन सब नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर बड़े तेजी के साथ अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं ऐसा लग रहा है कि सरकार का नियम केवल निम्न लोगों के लिए बनाया गया है सत्ता पक्ष के लोगों के लिए शायद ऐसा नियम लागू न हो इसी कारण से श्रीमती कृष्णा पासवान विधायक खागा के सुपुत्र विकास पासवान ब्लॉक प्रमुख हसवा फतेहपुर के कौशांबी संसदीय क्षेत्र में गाड़ी को दुल्हन की तरह सजाकर जोर शोर के साथ अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं क्या इन पर सरकार की निगाहें नहीं पड़ी है या शासन प्रशासन की निगाहें नहीं पड़ी है जो इनको धारा 44 के नियम को बताएं आंखिर इन नेताओं को धारा 144 के नियम को कौन बताया और कौन सिखाएगा।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U