पंचायत सदन में दिए गए क्षेत्र के कार्ययोजना को न कराने पर एवं प्रस्ताव न लेने पर जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार सरोज ने प्रस्ताव फाड़ फेंककर विरोध दर्ज किया।
और बोले की
गरीबों का हक अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष हमारा जारी है
न रुकेंगे, न झुकेंगे बस गरीबों का हक अधिकार के लिए लड़ेंगे
पवन कुमार सरोज जिला पंचायत सदस्य प्रतापगढ़
लोकसभा भावी प्रत्याशी समाजवादी पार्टी कौशाम्बी