कौशाम्बी। सिराथू तहसील के कैमा में बिना डिग्री और प्रशिक्षण के डॉक्टर बन मजलूमों का चूस रहे खून बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर बाकायदा प्रशिक्षित डॉक्टर से इलाज कराने का करते हैं दावा।
डिग्री धारक डॉक्टर की जगह नौसिखिए करते हैं लोगों का इलाज अनेठा मोड पर स्थित न्यू सत्यम पाली क्लीनिक का कुछ ऐसा ही है जहां बीमारों का इलाज अनट्रेंड व झोलाछाप लोग कर रहे हैं। जहां हर तरह की बीमारियों का इलाज करने के लिए अस्पताल संचालक करता है दावा। वही जनपद का स्वास्थ्य महकमा जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ में बन रहा भागीदार। क्या सीएमओ कौशांबी इस अस्पताल की जांच कर कार्यवाही करने की जहमत उठाएंगे या ऐसे ही चलता रहेगा सांठ गांठ का यह खेल। आखिर कब इन मौत के सौदागरों का इलाज करेगा जनपद का स्वास्थ्य महकमा बड़ा सवाल।
कौशाम्बी संदेश मोहन लाल गौतम
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972