कैंप सुनते ही अस्पताल में मरीजों का लगा तांता
सराय अकिल (कौशांबी )सराय अकिल कस्बे के पटेल चौराहा स्थित गंगा हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सी, एस, सिंह ,एम,बी,बी,एस एमडी मेडिसिन डायबिटीज ब्लड शुगर हृदय रोग थायराइड एवं चेस्ट रोग विशेष विशेषज्ञ तथा तथा प्रयागराज से प्रसिद्ध डॉक्टर विकास केसरवानी ने सैकड़ो मरीज का इलाज गया जिसमें मरीज को ठंड से बचने के लिए कम्मल वितरण किया गया गंगा हॉस्पिटल कैंप में निशुल्क दवा वितरण किया गया, डॉक्टर सी, एच, सिंह ने मरीज को स्वस्थ रहने के लिए उपाय बताया तथा बीमार मरीजों का उपचार किया, कैंप में सैकड़ो मरीज का डायबिटीज ब्लड प्रेशर हृदय रोग थायराइड एवं चेस्ट की जांच की गई
मरीज ने सांस दमा पेट समस्या का लाभ उठाया तथा मरीजों ने बताया कि गंगा हॉस्पिटल में कम खर्चे में बेहतर इलाज किया जाता है
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972