दबंग पुलिस जमीन मालिक को थाने में बंद कर स्वयं खड़े हो कर दबंगों से उखड़वा रहे बांस और बल्ली
मंझनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बसोहरा गांव निवासी शिव बरन पुत्र माधव प्रसाद जिला अधिकारी कौशांबी को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरे पूर्वजो के द्वारा बनाया गया मिट्टी का घर बरसात में शीलन के कारण जमीदोह हो गया और मैं पूर्ण रूप से काबिज और दाखिल हू और उक्त जमीन पर झोपर पट्टी डाल कर गुजर बसर कर रहा हूं जिस पर पड़ोसी रजपाल और संत लाल पुत्र गण रघुनंदन जबरन कब्जा करना चाहता है और पुरानी झोपर पट्टी गिरा रहा था तों मैं मंगलवार के दिन मंझनपुर थाना में लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने न्याय करने के बजाय आरोपी से साठगांठ कर थाने उठा लाए और रुपए की मांग करने लगे मैंने रूपए देने से इंकार कर दिया तो झप्पर हटाने को कह रहे हैं और पुलिस जबरन आरोपियों को कब्जा दिलाने में तुली है।
जबकि कोर्ट का आदेश है कि राजस्व के मामले में पुलिस हस्तक्षेप नहीं करेंगी यहां तों पुलिस अपने रौब में आकर विपक्षियों से साठगांठ कर पैतृक जमीन को छुड़वा कर आरोपियों को कब्जा दिलाने में तुली है।हद तो तब पार हो गई जब चंद्र बली सरोज एस आई पीड़ित को पकड़ कर थाने में बंद कर दिया और खडे होकर दबंगों से बांस और बल्ली उखड़वा रही जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
अमित कुमार रिपोर्टर कड़ा विकास खण्ड
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972