बिना महिला कर्मचारी के विद्युत विभाग जेई महिला के घर के भीतर कैसे घुसा जहां काफी जांच का सवाल खड़ा हो रहा है
करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने बताया कि मैं घर पर अकेले थी तभी करारी पावर हाउस का जेई आकर दरवाजा खटखटाया तो मैंने दरवाज़ा खोला तो जेई ने कहा कि मै करारी का जेई हूं तों महिला ने कहा कि मेरे पति परदेश में है ससुर कहीं गए हैं मैं घर पर अकेली हूं लेकिन जेई साहब के तो भूत सवार था महिला को देखकर कर वशी भूत हो गए कहा कि मैं आपके विरादर हूं तों महिला ने घर के भीतर जहां मीटर लगा था वहां लेकर गयी जेई ने मीटर में क्या किया यह महिला ने नहीं देखा महिला जैसे ही घर के भीतर आगे बढ़ी तभी जेई ने बाहर से दरवाजा बंद कर महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दिया महिला के विरोध करने पर जेई ने महिला को जबरन पकड़ कर कमरे में ले जा कर रेप करने लगा महिला चिल्लाने की कोशिश की तो जेई ने महिला का मुंह को बंद कर दिया जिससे महिला शोरगुल नहीं कर सकी और जेई ने कहा कि किसी से कहोगी तो बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवा कर तुम्हारे घर वालों को जेल करवा दूंगा भुकतभोगी महिला लज्जा भंग के कारण किसी से नहीं बताई लेकिन मानसिक रूप से परेशान रहने लगी और जब मजबूर हो गई तो आप बीती अपने पति से बताई पति सुनकर आवाक रह गया भुक्त भोगी महिला ने कई बार थाना करारी में शिकायती पत्र दिया लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई भुक्ति भोगी महिला ने आहत होकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और तार तार करने वाले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।
अब सवाल यह उठता है कि जब महिला का पति प्रदेश में है और ससुर घर पर नहीं है तो बिना महिला कर्मचारी के विद्युत विभाग का जेई अंदर कैसे चला गया और फिर बिरादरी का नाता कैसे जोड़ा यहां पर बहुत बड़ा जांच का सवाल खड़ा हो रहा है यदि कोई भी महिला जाति के नाम पर अपने भीतर जाने दे तो का क्या यही होता है कि महिला के साथ छेड़खानी और रेप किया जाए ऐसे जेई ऊपर सरकार को चाहिए कि शख्स से सख्त सजा का प्रावधान करते हुए दंडित करने की जरूरत है।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972