कौशाम्बी। शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा व समस्त क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा 57 स्थानों पर दबिस दी गयी। जहां से 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 298 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया इस दौरान पुलिस ने मौके से कुल 27.1 कुंतल लहन व शराब बनाने वाला उपकरण और भट्ठियां नष्ट किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थाने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। कौशाम्बी जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर छापामारी कर ताबड़तोड़ सख्त कार्रवाई की गई अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है ||
कौशाम्बी संदेश जिला क्राइम रिपोर्टर शाहिद
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972