कौशाम्बी। थाना चरवा से गोकशी, पशु तस्करी, पशु चोरी की घटना में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त रईश अहमद को पुलिस ने हिसामपुर डेरा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना करारी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी थी कि रईश अहमद पुत्र स्वर्गीय जहीर निवासी तुर्तीपुर थाना करारी जिसके ऊपर 23 से अधिक मुकदमे जिसमें गोकशी के भी है दर्ज है, हिसामपुर डेरा के पास छुपा हुआ है। प्राप्त सूचना पर सोमवार की सुबह एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह व थाना करारी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा संयुक्त पुलिस टीम के साथ हिसामपुर डेरा में घेराबंदी की इस दौरान अभियुक्त ने गिरफ्तारी के डर से पुलिस टीम पर तमंचे से फायर किया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के पास से मोटरसाइकिल और एक अदद अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस, तथा तीन खाली खोखा बरामद किया गया है। इसके ऊपर विभिन्न जनपदों में गोतस्करी, गोकशी व पशु चोरी के 23 से अधिक मुकदमें दर्ज है, इसके विरूद्ध 2018 में रासूका की कार्यवाही की गयी थी तथा थाना करारी का हिस्ट्रीशीटर (71 A) है। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
कौशाम्बी संदेश जिला क्राइम रिपोर्टर
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972