आखिर जिला अधिकारी के निर्देशों को क्यों नहीं मानते हैं उचरांवा गौशाला के जिम्मेदार
योगीराज में गोवंशों को लेकर जिस तरह से भारी भरकम बजट मुहैया करा कर आवारा गोवंशों को संरक्षित किया जा रहा है उनके खान-पान से लेकर इलाज तक के लिए बाकायदा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है समय-समय पर मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी द्वारा गोवंशों को लेकर कोताही न बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। किंतु विकासखंड कड़ा के उचरांवा में बनी गौशाला में गोवंशों की दुर्दशा उन सभी निर्देशों को धता बता रही है। मालूम हो कि विकासखंड कड़ा के उचरांवा में बनी अस्थाई गौशाला में मौजूद गोवंशो की दुर्दशा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक गोवंश का छत विच्छत शव साफ नजर आ रहा है साथ ही एक गोवंश की आंख से खून गिरता देखा जा सकता है वायरल वीडियो के इस वीभत्स दृश्य को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन बेजुबान गोवंशों के साथ जिम्मेदारों का यह रवैया बेहद ही शर्मनाक है। इस वायरल वीडियो को देखकर सवाल उठता है कि योगी सरकार और जिला अधिकारी के फरमानों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से क्यों काम कर रहे हैं गौशाला की जिम्मेदार आखिर गोवंशों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी इलाके
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972