ऊसर जमीन पर नायब तहसीलदार सिराथू मोटी रकम लेकर गांव के ही कई व्यक्ति का बनवा रहे हैं मकान
सिराथू तहसील क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव निवासिनी बानो पत्नी असलम तहसील दिवस में जिला अधिकारी कौशांबी को लिखित तहरीर देकर बताया कि ग्राम सभा के खाते में ऊसर जमीन अंकित है जिसका गाटा नंबर 192 रकबा 0.320 हेक्टेयर वह 190 ख रघुवर 0.109 हेक्टेयर में ग्राम के वफाती पुत्र इस्लाम व असगरी बेगम पत्नी वफ़ाती व सलमान पुत्र खैराती ,गुलाब पुत्र नथई ,बुधराम पुत्र नथई , सुमेरा देवी पत्नी रघुराज गुंडई के बल पर मकान बना रहे हैं भुक्ति भोगी ने इसकी सूचना उप जिला अधिकारी सिराथू को लिखित तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ।जब भुक्त भोगी हल्का चौकी भरवारी की फोर्स लेकर आई तो काम रुकवा दिया और भुक्त भोगी से नायब तहसीलदार ने कहा तुम भी ₹20000 दे दो जहां मकान तुम भी बनवा लो जब भुक्त भोगी ने अपना मकान बनवाना शुरू कर दिया फिर सलमान पुत्र खैराती ने नायब तहसीलदार मिल कर मेरा दीवाल गिरा दिया और उन्होंने विपक्षी से मोटी रकम लेकर मकान बनवाना शुरू कर दिया भुक्ति भोगी ने नायब तहसीलदार से कहा कि मेरे दीवाल क्यों तोड़ दिया और विपक्षी गण का मकान बनवा रहे हैं आप मुझसे कहा कि तुम्हें जहां जाना हो जाओ मैं अधिकारी हूं मेरे साथ मेरे अधिकारी देखेंगे जहां जाना हो वहां जाओ ऊसर में नायब तहसीलदार अंकित पाठक व उनके अर्दलीय वृक्षारोपण करते दिखाई दे रहे हैं जिसका फुटेज सामने दिखाई दे रहा है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है कि ऊसर जमीन पर किसी का भी निर्माण न होकर ऊसर जमीन को खाली कराई जाए।
वही हल्का लेखपाल जीएस के जमीन पर अवैध कब्जा को रोकवा रहे हैं लेकिन प्रशासन मोटी रकम लेकर अवैध कब्जा करवा रहे हैं।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972