मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक

कौशाम्बी। महिलाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को जनपद के समस्त महिला पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में महिला थाना सहित थाना संदीपनघाट व कड़ाधाम आदि थानों की महिला पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों कस्बा, बाज़ारों, चौराहों, एवं प्राथमिक विद्यालय व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर छात्राओं व महिलाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन द्वार संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। महिला पुलिसकर्मियों ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। बताया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से साझा न करें व फर्जी कॉल से रहे सावधान अगर कोई भी कॉल करके खाता नंबर, एटीएम नंबर, ओटीपी, पूछता है तो उसे नंबर न बताएं। बिना किसी डर के पुलिस से शिकायत करें तत्काल कार्यवाही की जाएगी। सभी को पंपलेट देकर सुरक्षा सम्बन्धी हेल्पलाइन नंबर डायल 1090 वीमेन पॉवर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेन्स सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, सहित अन्य मोबाइल नंबरों की जानकारी दी गई।

मो0 शाहिद कौशाम्बी संदेश

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U