कौशांबी विकास खण्ड में पहले सुविधा शुल्क तब आवास सुविधा शुल्क नहीं तो आवाश नहीं

विकासखंड कौशांबी क्षेत्र के ग्राम नैनुवा( नरेंद्र बारा )निवासी सुमन देवी पत्नी राजेश यादव जिसके पास रहने के लिए मकान नहीं है वह दूसरे के मकान में रह रहे हैं जीवन यापन कर रहे हैं योगी एवं प्रधानमंत्री जैसी सरकार के रहते हुए ब्लाक कर्मचारियों द्वारा अनदेखी किया जा रहा है जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में था किंतु सुविधा शुल्क न दे पाने के कारण उनका नाम आवाश से काट दिया गया आज वह मजबूर होकर दूसरे के घर में रह रहे हैं सुमन देवी ने बताया कि हम कई बार जिले स्तर एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आवास के लिए गुहार लगाई किंतु आज तक हम लोगों का नाम मकान बनने की जगह सूची में भी नहीं रखा गया । जिससे मजबूर होकर हम दूसरे के मकान में रह रहे हैं और मकान मालिक भी अब अपने घर में रहने से ऐतराज कर रहा है हम लोग बेघर होकर किसी पेड़ के नीचे जीवन यापन करने के लिए भविष्य में मजबूर हो जाएंगे सुमन देवी अत्यंत गरीब एवं असहाय है पति विकलांग है ऐसे में जिलाधिकारी कौशांबी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भुकतभोगी ने अधिकारियों से मांग किया है कि सुमन देवी को प्रधानमंत्री आवास दिया जाए, जिससे गरीब मोहताज अपने विकलांग पति के साथ जीवन यापन कर सके।

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U