
वारदात के बाद इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों है, लेकिन पुलिस सिर्फ़ “टीम गठित” होने की रट लगाए बैठी है। आठ दिन बीत गए, न कोई गिरफ्तारी, न कोई ठोस सुराग।
लोगों का कहना है कि कोखराज पुलिस की सुस्ती से अपराधियों के हौसले आसमान पर हैं। सवाल उठ रहा है— क्या पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असमर्थ है या फिर पकड़ना ही नहीं चाहती?
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा और सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।
जनता का संदेश साफ है – “अब बस, हमें सुरक्षा चाहिए, आश्वासन नहीं!”

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972