
लगातार जल स्तर बढ़ने से समस्या बढ़ी
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज के नैनी में लगातार गंगा यमुना का जलस्तर बढ़ने से जहां कछारी इलाकों से जुड़े लोग बाढ़ के पानी से परेशान हैं तो वहीं अब विद्युत उपकेंद्रों में भी असर पड़ने लगा है। इसी कड़ी में नैनी स्थित अरैल विद्युत उपकेंद्र में लगातार यमुना का जलस्तर बढ़ने से परिसर समेत स्वीच यार्ड याद में पानी भरने का सिलसिला जारी हो चुका है। अरैल विद्युत उपकेंद्र के बंद होने से पूर्व ही संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम लोगों को सुचारू एवं संचालित रूप से बिजली आपूर्ति मुहैया कराने के लिए कमर कस चुके हैं। यदि अरैल विद्युत को उपकेंद्र बाढ़ के पानी की वजह से बंद हो जाती है तो अन्य विद्युत उपकेंद्रों से जोड़कर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोगों को विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। जिससे जनमानस को पेयजल और बिजली के लिए परेशान न होना पड़े। इस संबंध में संबंधित एसडीओ विक्रांत कुमार जैस ने जनमानस से अपील किए हैं कि यदि ऐसी विकट स्थिति आती है तो धैर्य बनाकर रखें और उन्हें जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति प्रदान कराया जाएगा।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972