कोरांव में संजीवनी का वृहत् वृक्षारोपण अभियान शुरू, बैठकवा गांव से हुई शुरुआत
324 किसानों ने लिया भाग, 50,000 पौधों के रोपण का संकल्प

प्रयागराज।
संजीवनी संस्था द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग और प्रायोजन में कोरांव ब्लॉक
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
(प्रयागराज) में वृहत् वृक्षारोपण एवं कृषक प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत 3 अगस्त 2025 को बैठकवा गांव से हुई। इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन उप जिलाधिकारी (एसडीएम) श्री संदीप तिवारी ने किया।

इस आयोजन में बैठकवा, संसारपुर, अंतरैजी सहित आसपास के गांवों से 324 किसानों ने भाग लिया। किसानों को औषधीय एवं सुगंधित पौधों की व्यावसायिक खेती के बारे में जानकारी दी गई, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि हो सके।
संजीवनी ट्रस्ट के सचिव श्री उदित नारायण शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पौध संरक्षण की महत्ता पर बल दिया और कहा कि “वृक्ष लगाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उनकी देखभाल और संरक्षण। यही हमारे अभियान का उद्देश्य है।”मुख्य अतिथि श्री संदीप तिवारी (SDM) ने अपने संबोधन में कहा, “ऐसे प्रयासों को बड़े स्तर पर अपनाने की आवश्यकता है। यह पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका को भी नया आधार दे सकता है।”प्रो. रोहित मिश्रा, ग्रामीण विकास केंद्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कहा, “इस रक्षाबंधन पर पौधों को राखी बाँधकर उनकी रक्षा का संकल्प लें। इससे पौधों से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और संरक्षण के प्रति जागरूकता आएगी।”डॉ. हिमांशु धपोला, प्रमुख वैज्ञानिक, डाबर इंडिया लिमिटेड ने औषधीय पौधों की वैज्ञानिक खेती पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह खेती किसानों के लिए लाभदायक और टिकाऊ आजीविका का साधन बन सकती है।इस अवसर पर  जितेंद्र तिवारी, प्राचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज बैठकवा,  मथुरा यादव, उपवन अधिकारी, कोरांव,  उमाकांत द्विवेदी,  सुरेश तिवारी, कोरांव प्रमुख, संजीवनी ट्रस्ट, सिद्धार्थ पांडेय, समन्वयक,  गणेश प्रयाग आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे।संजीवनी संस्था के परियोजना निदेशक  सौरभ शुक्ला ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 50,000 से अधिक औषधीय, फलदार एवं सुगंधित पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि संस्था द्वारा पौधों की निगरानी और संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

यह वृहत् अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

मा0 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों के सम्बंध में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक, सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
माननीय उपमुख्यमंत्री  ने बाढ़ के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश
हमारी सरकार सेवा भाव से कर रही है कार्य, बाढ़ आपदा है सभी अधिकारी इसे सेवा का अवसर मानते हुए सेवाभाव से करें कार्य
ग्रामीण क्षेत्रों में जिन गांवों का सम्पर्क टूट गया है और टापू बन गये है, वहां पर उन गांवों को राहत शिविर के रूप में मानते हुए वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है
बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों के नुकसान का आकलन भी कराये जाने के लिए कहा
मा0 उपमुख्यमंत्री ने बाढ़ के पश्चात पानी कम होने पर स्वच्छता की व्यवस्था हेतु अभी से सभी तैयारी किए जाने के दिए निर्देश

जहां एक ओर जिलाधिकारी महोदय बाढ़ से निपटने के लिए हर वक्त सजग रहने का आदेश दिया
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक डॉ के बी सिंह ने 8 बजे फोन करने पर रात होने की बात कहते हुए फोन न करने की दी धमकीं
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा अरुण कुमार तिवारी से बात करने पर इसे निन्दनीय बताया और आवश्यक कार्यवाही का दिया निर्देश

Marketing Hack4U