जलभराव की समस्या पर नगर पालिका अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, मौके पर पहुंचकर दिए आवश्यक निर्देश

भरवारी,कौशांबी। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड संख्या 18 काशिया में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता पासी ने आज मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

अध्यक्ष कविता पासी ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और तत्काल राहत प्रदान करने हेतु नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जलनिकासी की व्यवस्था हेतु पनचक्की (पंपिंग मशीन) की मदद से पानी हटवाने का निर्देश
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बारिश के मौसम में नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जलभराव की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता दिखाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

मा0 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों के सम्बंध में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक, सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
माननीय उपमुख्यमंत्री  ने बाढ़ के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश
हमारी सरकार सेवा भाव से कर रही है कार्य, बाढ़ आपदा है सभी अधिकारी इसे सेवा का अवसर मानते हुए सेवाभाव से करें कार्य
ग्रामीण क्षेत्रों में जिन गांवों का सम्पर्क टूट गया है और टापू बन गये है, वहां पर उन गांवों को राहत शिविर के रूप में मानते हुए वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है
बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों के नुकसान का आकलन भी कराये जाने के लिए कहा
मा0 उपमुख्यमंत्री ने बाढ़ के पश्चात पानी कम होने पर स्वच्छता की व्यवस्था हेतु अभी से सभी तैयारी किए जाने के दिए निर्देश

जहां एक ओर जिलाधिकारी महोदय बाढ़ से निपटने के लिए हर वक्त सजग रहने का आदेश दिया
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक डॉ के बी सिंह ने 8 बजे फोन करने पर रात होने की बात कहते हुए फोन न करने की दी धमकीं
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा अरुण कुमार तिवारी से बात करने पर इसे निन्दनीय बताया और आवश्यक कार्यवाही का दिया निर्देश

Marketing Hack4U