
शराबियों द्वारा खड़े किए गए वाहन और बालू डंपिंग से बाधित हो रहा यातायात*
कौशांबी। थाना कोखराज क्षेत्र अंतर्गत चकवन चौराहा स्थित शराब ठेके के पास सर्विस रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जब शराब पीने आए लोगों ने दोपहिया और चारपहिया वाहन सड़क पर खड़े कर दिए। इससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब ठेके के पास सर्विस रोड पर पहले से ही बालू डंप किया गया है, जिससे सड़क की चौड़ाई पहले से कम हो चुकी है। उस पर शराबियों द्वारा वाहन खड़ा किए जाने से स्थिति और भी खराब हो गई।
सूचना मिलने पर कोखराज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम में अनुराग सिंह, वीरेंद्र कुमार उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला उपनिरीक्षक दीपक यादव व अंकित यादव सहित अन्य सिपाही मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से वाहनों को हटवाया और रोड से बालू हटाने के निर्देश दिए

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972