एडीएम वित्त व राजस्व तथा एसडीएम ने चकमार्ग की कराई पैमाईश
पन्द्रह वर्ष पुराने मामले का किया गया निस्तारण
कमिश्नर और डीएम के निर्देश पर पहुंचे आला अफसर

कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी

प्रयागराज। कोरांव तहसील क्षेत्र के चंदापुर अमिलिया गांव में चक मार्ग पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत गांव के ही अंबिका प्रसाद मिश्र के द्वारा की गई थी। जिसके बाद आयुक्त प्रयागराज मंडल व जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर शुक्रवार को दोपहर बाद एडीएम वित्त व राजस्व विनीता सिंह तथा उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चकमार्ग संख्या 277, 278 की पैमाइश कराते हुए पथरगड्डी करा दी गई। बताया जा रहा है कि चकमर्ग संख्या 277 और 278 को बगल के ही काश्तकारों के द्वारा जोत कर खेत में मिला लिया गया था। जिसका सीमांकन कराते हुए पथरगड्डी कराई गई। प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन भी मंगवाई गई थी। लेकिन बरसात हो जाने के कारण चकमर्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया नहीं जा सका। लेकिन पथरगड्डी कार्य कर दिया गया है। राजस्व टीम में तहसीलदार विनय बरनवाल, राजस्व निरीक्षक पृथ्वीराज सिंह, लेखपाल अनुज कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U