
कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच गजब की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से कुख्यात अपराधी अबू तालिब को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अबू तालिब कई आपराधिक मामलों में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण स्थापित होने की उम्मीद है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पाँच तमंचे, कारतूस, बाइक और नकदी भी बरामद की। घटना के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। इस सफलता से पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स का हौसला बढ़ा है, और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का भरोसा जताया है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972