
थाना पिपरी पुलिस ने गुंगवा बाग तिराहा से बाइक सवार अभियुक्त को दबोचा
कौशाम्बी संदेश, मो0 शाहिद
कौशाम्बी। पुलिस कप्तान के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना पिपरी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफ़लता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 4 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार, उप निरीक्षक अभिषेक गुप्ता मय हमराह पुलिस बल द्वारा गश्त/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गुंगवा बाग तिराहा से अभियुक्त श्यामू पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी कोटिया थाना सराय अकिल को 04 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात पुलिस ने अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा। घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बजाज पल्सर को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972