कोखराज क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से मंडरा रहा बड़ा खतरा

कसिया पश्चिम से काकराबाद मार्ग पर 230 मीटर दूर से खींचा गया केबल, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना*

*कौशांबी  संवाददाता*

*कौशांबी:* थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत *पावर हाउस कोखराज (राला)* के अधीन आने वाले *कसिया पश्चिम से काकराबाद मार्ग पर बिजली विभाग के जेई राम बहादुर भारती की घोर लापरवाही सामने आई* है। इस मार्ग पर एक बिजली उपभोक्ता को लगभग 230 मीटर दूर स्थित खंभे से केबल खींचकर कनेक्शन दिया गया है, जो न केवल मानकविहीन है, बल्कि आम जनजीवन के लिए खतरे की घंटी भी बन गया है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह *असुरक्षित तारें सड़क के किनारे खुले में लटक रही हैं*, जिससे आए दिन *मवेशियों और राहगीरों को खतरा* बना रहता है। *जेई राम बहादुर भारती के अनदेखी पर क्यों नहीं हो रही कोई कार्यवाही*। यह विभाग की घोर लापरवाही है।”

ग्रामीणों ने बताया कि खासकर बारिश के मौसम में इस तरह के अस्थायी और लटकते केबल से करंट फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

यह स्थिति न सिर्फ *मानकों की अनदेखी है, बल्कि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ भी है*। ग्रामीणों ने  मांग की है कि इस मुद्दे की जांच हो और *लापरवाही बरतने वाले जेई के विरुद्ध कार्रवाई की जाए* ताकि *भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न दोहराई जाए*।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U