
ग्राम सभा में ग्राम प्रधान नहीं किया कोई काम नाली सड़क का है हाल बेहाल
कौशाम्बी संवादाता
कौशाम्बी थाना चरवा के अंतर्गत गांव लाला का पुरवा में ग्राम प्रधान कि दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है ना तो रोड बानी, ना तो नाली बानी ग्राम सभा के लोग गंदी नाली से बिमारी का शिकार हो रहे हैं ग्राम प्रधान ग्राम सभा के पैसे से मौज कर रहा है ग्राम सभा के लोगों का कहना है ना नाली बनवा रहा है ना सड़क बनवा रहा है ना ही यहां कोई अधिकारी आता है खाली चुनाव में नेता आते हैं वोट लेने ग्राम सभा के कुछ दबंग लोग प्रधान से मिलकार आने जाने वाली सड़क को भी नहीं छोड़ रहे हैं दीवाल उठा लिये हैं ऐसे ग्राम प्रधान पर क्यों मेहरबान है अधिकारी ग्राम सभा के लोगो का कहना है!

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972