7 मई को बजेंगे हवाई ह-मले का सायरन, केंद्र ने दिए राज्यों को मॉक ड्रिल के आदेश

क्या है यु’द्ध सायरन ?

यह एक खास अलार्म सिस्टम है, जो खतरे की स्थिति में लोगों को सचेत करने के लिए इस्तेमाल होता है.
इसकी आवाज बहुत तेज होती है, जो दूर-दराज तक साफ सुनाई देती है.

सायरन की ध्वनि ऊपर-नीचे होती रहती है, जिससे यह आम गाड़ियों के हॉर्न या एंबुलेंस की आवाज से अलग महसूस होती है.
युद्ध, एयर स्ट्राइक या किसी बड़ी आपदा के समय लोगों को सचेत करने के लिए इसे बजाया जाता है.

इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को खतरे से आगाह करना और उन्हें समय रहते सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए तैयार करना है.

इसकी तीव्रता 120 से 140 डेसिबल तक होती है, जो बेहद जोरदार होती है.
यह सायरन 2 से 5 किलोमीटर के क्षेत्र में सुनाई देता है.

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U